समरनीति न्यूज, खेल डेस्क : गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahemdabad) में आयोजित आल इंडिया मवालनकर शूटिंग चैंपियनशिप (Shooting Championship) में बांदा के रामेंद्र शर्मा ने पूरे बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि, यूपी का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में 32 बोर की सेंटर फायर पिस्टल प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता।
.22 में भी सिल्वर जीत चुके हैं रामेंद्र
वहीं चंडीगढ़ के एडीएस गिल ने इस मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के छगन गोपाल जी वाडोर रहे। इसी चैंपियनशिप में रामेंद्र शर्मा ने 10 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चली स्टैंडर्ड पिस्टल चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने .22 स्टैंडर्ड पिस्टल की इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
ये भी पढ़ें : गूगल की इस एक गलती से पूरी दुनिया में प्रमोट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विदेशों में चमके विराट कोहली..
समरनीति न्यूज (Samarneetinews) से बातचीत के दौरान श्री शर्मा ने बताया कि अब उनकी तैयारी जल्द ही दिल्ली में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता की है। बताया कि नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक दिल्ली के डा. कर्मी सिंह शूटिंग रेंज में होगा। बताते चलें कि इंडिया टीम में कोच रह चुके श्री शर्मा इस वक्त अंतरराष्ट्रीय जूरी भी हैं।
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने सगाई की, बोर्ड ने दी बधाई