समरनीति न्यूज, सीतापुर : जिले के खैराबाद में दूसरे समुदाय की महिलाओं पर अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला महंत बजरंग मुनि गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसका डाक्टरी परीक्षण कराया है। इस दौरान खैराबाद अस्पताल में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। बताते हैं कि महंत का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बयान के बाद मांगी थी माफी
हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में बोलने से बचते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि बजरंग मुनि को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि महंत ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बाद में एफआईआर दर्ज होने के बाद वीडियो वायरल करते हुए माफी भी मांगी थी। पिछले कुछ दिनों में मामला काफी सुर्खियों में था। महंत के बयान की काफी निंदा हो रही थी।
ये भी पढ़ें : सीतापुर : FIR से ही निकली गर्मी, महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत ने मांगी माफी
ये भी पढ़ें : मैनपुरी : जींस में तमंचा लगाकर छात्रा खा रही थी चाट, पुलिस ने पकड़ा तो बताई यह वजह..