Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP : सेल टैक्स विभाग का 48 घंटे वाला तगड़ा एक्शन, लखनऊ-कानपुर में 141 ट्रकों से करोडों की कर चोरी पकड़ी

UP : 48-hour strong action of Salestax department, tax evasion of crores caught from 141 trucks in Lucknow-Kanpur

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर टैक्स चोरी के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति का पालन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव राज्यकर के निर्देशों पर आयुक्त राज्य कर श्री मति मिनिस्ती एस. के मार्ग निर्देशन में प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया। 17, 18 मई और 19 व 20 मई की रात को चले 48 घंटे के अभियान में लखनऊ और कानपुर जोन में कुल 141 गाड़ियों को पकड़ा गया।

करीब 100 अफसरों की टीमों की ताबड़तोड़ कार्रवाई

इस काम में अपर आयुक्त ब्रजेश मिश्रा, अरविंद कुमार, केके उपाध्याय, श्रीमति भारती योगेश आदि शामिल रहे। बताया जाता है कि कानपुर की कुल 14 टीमों ने लगभग 70 वाहनों समेत लखनऊ जोन मिलाकर कुल 141 टैक्स चोरी के वाहन पकड़े गए।

UP : 48-hour strong action of Salestax department, tax evasion of crores caught from 141 trucks in Lucknow-Kanpur

इनमें ज्यादातर दिल्ली रोड, मध्यप्रदेश और बिहार को जाने वाले वाहन शामिल रहे। ट्रकों में मसाला, सुपाड़ी, तंबाकू, सरिया, स्क्रैप, आयरन स्टील और परचून आदि का सामान लदा हुआ था।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने छापे में पकड़ीं करोड़ों की एक्सपायर्ड दवाएं

प्रथम दृष्टया कानपुर में इस अभियान के तहत साढ़े 4 करोड़ समेत लगभग 7 करोड़ का माल रोका गया। इनसे 39.88 लाख रुपए जमा कराए गए। कानपुर में रोके गए सभी वाहनों को पकड़कर राज्य कर कार्यालय लखनपुर लाकर इनपर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की गई। कानपुर में अभियान के दौरान संयुक्त आयुक्त सुशील सिंह, दिनेश वर्मा, प्रेम शंकर शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Digital Rape : 80 साल के चित्रकार ने किया घरेलू सहायिका से डिजिटल दुष्कर्म, प्रयागराज का मामला