Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्र-छात्राओं ने दिखाया खेलकूद में दमखम

Students in Banda showed stamina in sports

समरनीति न्यूज, बांदा : आज सोमवार को यहां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आगामी विज्ञान मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता का संकुलस्तरीय आयोजन हुआ। शुभारंभ प्रधानाचार्य ने किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में चरखारी के रमन सिंह चरखारी, बांदा की रंजना राज व ज्ञानेंद्र पाल तथा गोला फेंक में बांदा के शशि शेखर, आशीष, पूनम तथा रंजना ने बाजी मारी।

मोहित साहू व स्नेहा शिवहरे भी अव्वल

इसी तरह लंबी कूद में बांदा के जितेंद्र कुमार, पूनम बाला व अल्तमस रजा ने प्रथम स्थान हासिल किया। विज्ञान प्रतियोगिता में विज्ञान प्रश्न मंच में मोहित साहू, अक्षित अग्रहरि, आयुष्मान सिंह गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैदिक गणित प्रश्न मंच में शांतनु शिवहरे, भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक में दीपा पटेल तथा जीव विज्ञान प्रयोगात्मक में स्नेहा शिवहरे ने पहला स्थान पाया। कुलदीप कुमार चरखारी से व अभिलाषा शुक्ला महोबा से इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें : बांदा में 3 इंस्पेक्टर के तबादले, देहात-जसपुरा में नए थानेदार