Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ‘रेलवे विकास’ की एक राह ऐसी भी..

Such is the way of 'development' in Banda

समरनीति न्यूज, डेस्क : दुरेड़ी रेलवे अंडर बाईपास लोगों को थोड़ी सी राहत के बदले बड़ी तकलीफ भी दे रहा है। हल्की सी बरसात में ही इस अंडर बाइपास में घुटनों तक पानी भर जाता है। ऐसे में लोगों को वहां से गुजरने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। मुश्किलों का सामना करते हुए खुद को बचाते हुए लोग वहां से निकल पाते हैं। वाहन चालक भी इस डर के साथ निकलते हैं कि कहीं गिरकर घायल न हो जाएं।

ये भी पढ़ें : UPCATET Result 2022 : बांदा कृषि विश्वविद्यालय ने जारी किया रिजल्ट, देवरिया के आदित्य यूपी टाॅपर

बांदा के दुरेड़ी रेलवे अंडर बाईपास लाखों रुपए की लागत से बना है। फिर भी लोगों को वह राहत नहीं मिली, जो मिलनी चाहिए थी। इसे लेकर रेलवे अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उधर, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अंडर बाइपास से गुजरने में बरसात के दिनों में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है।

ये भी पढ़ें : #WeatherNews : यूपी में पूरब से पश्चिम तक बारिश, अगले दो दिनों में तूफान का अलर्ट