Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Central Railway Station

Kanpur : रेलवे कर्मियों ने उठाईं अपनी ये मांगें..

Kanpur : रेलवे कर्मियों ने उठाईं अपनी ये मांगें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री आरडी यादव के निर्देश पर युवा दिवस पर आज रेलवे कर्मियों ने अपनी मांगें उठाईं। सभी ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक बैठक की। साथ ही सहायक महामंत्री आरके पांडे ने मांगों पर चर्चा की। इस दौरान नई पेंशन योजना समाप्त करते हुए पुरानी गारंटीड पेंशन बहाली समेत अन्य मांगें शामिल रहीं। इस मौके पर जयाउल हक, नरेश यादव, विक्रम सिंह, सत्यजीत, अनूप आदि मौजूद रहे। https://samarneetinews.com/bold-photo-of-hot-actress-pragya-agarwal/ ये भी पढ़ें : जाम में फंसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, आधा किमी पैदल चले-फिर वापस लौटे  ये भी पढ़ें : UP : 11 जिलों के एसपी समेत 22 IPS के तबादले, खीरी-मुजफ्फरनगर व जालौन में नए कप्तान  ये भी पढ़ें : Banda : सड़क हादसों में छात्र समेत 3 की मौत, कई घायल ये भी पढ़ें : Actress नम्रता मल्ला ने दिखाया...
कानपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक का जोरदार स्वागत

कानपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक का जोरदार स्वागत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल पदाधिकारी कैलाश चंद मीणा को मुख्य टिकट निरीक्षक (लाइन) (कानपुर सेंट्रल) बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की कानपुर सेंट्रल शाखा के अध्यक्ष एसएल मीणा व सचिव हरिशंकर पोरवाल के नेतृत्व में पूरी कार्यकारिणी ने उनका स्वागत किया। टीटी भी रहे इस मौके पर मौजूद साथ ही इस मौके पर कई टीटी भी मौजूद रहे। सभी ने पूरी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। साथ ही एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया। उनको बधाई दी। ये भी पढ़ें : UP Panchayat Chunav 2021 : भाजपा ने काटा सजायाफ्ता कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता का टिकट इस दौरान पेवाय के. सक्सेना, अनिल कुमार सिंह, हंसराज, पीके शर्मा, प्रदीप सिंह राणा, जय सिंह चौहान, हरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। इसी तरह मो तारिक, उमा शंकर महतो राजन सिंह, सुनिता देवी, अखिलेश मीणा, बत्ती लाल मीणा, ...
कानपुरः रेलवे पुलिस बनी पर्दा तो डाक्टर मददगार, फिर स्टेशन पर गूंजी किलकारियां

कानपुरः रेलवे पुलिस बनी पर्दा तो डाक्टर मददगार, फिर स्टेशन पर गूंजी किलकारियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, सेहत
समरनीति न्यूज, कानपुरः लाॅकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर आ रहीं ट्रेनों रोज हजारों श्रमिक लौट रहे हैं। इस दौरान कुछ मानवीय संवेदनाओं के सकारात्मक मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार देर शाम देखने को मिला। अहमदाबाद-गोंडा श्रमिक स्पेशल शनिवार शाम करीब छाड़े 6 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही उसमें सवार बलरामपुर जिले के उतरौला गांव की रहने वाले मोती लाल की पत्नी फूल कुमारी को तेज प्रसव पीढ़ा हुई। रेलवे स्टाफ की सक्रियता से सुरक्षित प्रसव साथ सफर कर रहे यात्री भी महिला और उनके परिवार की अपने-अपने स्तर से मदद करते रहे। रेलवे व चिकित्सीय स्टाफ को जानकारी मिली तो सभी ने तेजी के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को संभाला। इस दौरान रेलवे मेडिकल टीम ने सेंट्रल पर ही महिला का उपचार शुरू किया। ...
कानपुर में पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस का जबरदस्त विरोध, नारेबाजी

कानपुर में पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस का जबरदस्त विरोध, नारेबाजी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः देश की पहली कारपोरेट ट्रेन आज लखनऊ से रवाना होने के बाद कानपुर पहुंची तो यहां उसे रेलवे यूनियन्स के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। रेलवे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए ट्रेन के संचालन के विरोध में प्रदर्शन किया। रेलवे यूनियन्स ने इसका विरोध रेल के निजीकरण को लेकर किया। मुर्दाबाद के नारे भी लगाए साथ ही केंद्र सरकार मुर्दाबाद और रेल मंत्री मुर्दाबाद के साथ-साथ निजीकरण बंद करो, जैसे नारे भी लगाए। यूनियन के नेता मंडल अध्यक्ष कामरेड धीरेंद्र मौर्य, केंद्रीय उपाध्यक्ष कांति वर्मा, उपाध्यक्ष एसके वर्मा, सभी शाखाओं के शाखा मंत्री मनोज त्रिपाठी, सहायक शाखा मंत्री महेंद्र यादव, राजकुमार, संजय पटेल, सक्रिय कार्यकर्ता नदीम सरवार, मयंक सिंह, राजेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। बताते चलें कि तेजस को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ...
कानपुर में सीमांचल एक्स. पर छापा, नेपाल जा रहा लाखों का कत्था बरामद

कानपुर में सीमांचल एक्स. पर छापा, नेपाल जा रहा लाखों का कत्था बरामद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः वन विभाग और रेलवे की टीम ने सीमांचल एक्सप्रेस पर छापेमारी करते हुए भारत से अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा ग्रेड-1 का कई कुंतल कत्था बरामद किया है। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बताते हैं कि यह छापेमारी गोपनीय सूचना पर वन विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद की। गहन चेकिंग के बाद हुई कत्थे की बरामदगी  बताया जा रहा है कि यह कत्था ग्रेड-1 का है, जिसकी कीमत कई लाख रुपए है। बताते हैं कि वन विभाग के प्रयागराज वन संरक्षक राजीव मिश्रा तथा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सीआईटी दिवाकर तिवारी की संयुक्त टीम ने ट्रेन नंबर-12487 पर छापा मारकर यह बरामदगी की है। 223 पेटियां बरामद, हर पेटी में 40 किलो कत्था  इस कत्थे को 223 पेटियों में रखकर नेपाल ले जाया जा रहा था। हर पेटी में 40 किलो कत्था था। रेलवे अधिकारियों न...
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीएसटी टीम ने छापेमारी कर 193 नग पकड़े, लाखों के टैक्स चोरी की आशंका

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीएसटी टीम ने छापेमारी कर 193 नग पकड़े, लाखों के टैक्स चोरी की आशंका

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, कानपुरः स्टेट जीएसटी की टीम ने आज सेंट्रल स्टेशन पर बड़ी छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध रूप से ले जाए जा रहे नगो को पकड़ा। टीम ने करीब 193 नगों को पकड़ा। इसमें होजरी, पान मसाला और रेडीमेड के अलावा इलेक्ट्रानिक का भी सामान है। यह छापेमारी कालिंदी एक्सप्रेस के पहुंचने के समय प्लेटफार्म नंबर-7 पर सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास हुई। होजरी, इलेक्ट्रानिक, पान मसाला आदि सामान  ज्वाइंट कमिश्नर विशेष अनुसंधान सुशील कुमार सिंह के साथ ज्वाइंट कमिश्नर राजेंद्र राय, असिस्टेंट कमिश्नर आलोक श्रीवास्तव, असिस्टेंट कमिश्नर जीतेंद्र सिंह व एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव की मौजूदगी में सेंट्रल स्टेशन पर छापेमारी की गई। ट्रेन के पहुंचते ही माल उतारते समय टीम ने 65 नग जब्त कर लिए। इन नगों के संबंध में जांच की जा रही है। ये भी पढ़ेंः कानपुर में रातभर चलेगी कनक मार्बल पर स्टेट जीएसट...
कानपुर में महाबोधि एक्स. से यात्री का मोबाइल ले भागे चोर

कानपुर में महाबोधि एक्स. से यात्री का मोबाइल ले भागे चोर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः महाबोधि एक्स. संख्या 12398 में एक यात्री परिवार टप्पेबाजों का शिकार हो गया। यह परिवार के साथ दिल्ली से गया जा रहा था। बताया जाता है कि यात्री आनंद कुमार महाबोधि एक्सप्रेस के एस-7 कोच में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली से गया जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। वहां ट्रेन रुकने के बाद दोबारा चली। चलती ट्रेन में चोरों का शिकार बना दिल्ली से गया जा रहे परिवार का मुखिया  उस वक्त आनंद एस-7 कोच के गेट पर लगे चार्जिंग प्वाइंट पर अपना मोबाइल चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान कोच में खड़े तीन युवक मरी कंपनी पुल के पास अचानक सक्रिय हुए। ये भी पढ़ेंः दिल्ली में एक और ढोंगी बाबा का काला कारनामा, नामी स्कूल की शिक्षिका से किया रेप इससे पहले कि यात्री आनंद कुछ समझ पाते तीन में एक युवक ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल ...