Tuesday, March 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: died in Punjab

नहीं रहे देश को 3 स्वर्ण दिलाने वाले महान हाॅकी खिलाड़ी बलवीर सिंह दोसांझ

नहीं रहे देश को 3 स्वर्ण दिलाने वाले महान हाॅकी खिलाड़ी बलवीर सिंह दोसांझ

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, खेलकूद, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः देश को तीन बार हाॅकी में गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्लेयर बलवीर सिंह दोसांझ का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे और बीते काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। इस वक्त वह पंजाब के मोहाली में स्थित एक अस्पतालल में भर्ती थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांसें लीं। बलवीर सिंह अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। बताते चलें कि बलवीर सिंह महान खिलाड़ी थे उन्होंने देश को लगातार तीन-तीन स्वर्ण पदक दिलाए। पंजाब के मोहाली में थे भर्ती बताया जाता है कि मोहाली के अस्पताल में बीती 8 मई को उनको भर्ती कराया गया था। वहां 18 मई से वह कोमा में था। उनके दिमाग में खून का थक्का जमा हुआ था। इसके साथ ही उनको फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार भी था। बताते चलें कि देश के महानतम एथलीटों में एक बलवीर सिंह सीनियर महान खिलाड़ी थे। इतना ही नहीं उनके द्वारा हेलसिंकी ओलंपिक फाइनल में बनाए गए नीदे...