Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी की ये 4 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने लिस्ट की जारी

These 4 universities of UP are fake, University Grants Commission released list

आशा सिंह, लखनऊ : UGC Fake University List 2022 : उत्तर प्रदेश में चार विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इन चार फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही यूजीपी ने विद्यार्थियों को आगाह किया है कि वे इन विश्वविद्यालयों में दाखिला न लें। अगर छात्र इनमें से किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेंगे तो उनकी डिग्री की स्वीकार्यता नहीं होगी। इन संस्थानों में दाखिला न लें। क्योंकि इनकी डिग्रियां अब मान्य नहीं होंगी। ऐसे में इनसे हुई पढ़ाई-लिखाई व्यर्थ जाएगी।

छात्रों को चेताया, डिग्री नहीं होंगी मान्य

यूजीसी ने साफ कहा है कि यदि विद्यार्थी इनमें से किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं तो उनकी डिग्री की स्वीकार्यता नहीं होगी। दरअसल, यूजीसी ने देशभर के 21 विश्वविद्यालयों को पूरी तौर पर फर्जी यानी गैर मान्यता प्राप्त ठहराया है।

इनमें से 4 विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में 21 गैरमान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी घोषित किया गया है।

यूपी में ये विश्वविद्यालय घोषित हुए फर्जी

  1. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज।
  2. नेशनल यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो काम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर।
  3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपेन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़।
  4. भारतीय शिक्षा परिषद भारत भवन मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ।

ये भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder : सोनाली के निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार, कई सवाल अनसुलझे..