Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

PPE किट्स पहनकर चोरी करने लगे चोर, सर्राफा की दुकान से लाखों का सोना ले भागे

Thieves wearing PPE kits and stealing gold worth lakhs from bullion shop

समरनीति न्यूज, डेस्कः एक और देश कोरोना से जंग के लिए पीपीई किट्स न सिर्फ खुद बनाने में जुटा है तो दूसरी ओर विदेशों से भी मंगवा रहा है। वहीं अब शातिर चोर और डकैत भी पीपीई किट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। कोरोना वारियर्स की इस ड्रेस को चोरों ने अपना अहम हथियार बना लिया है। आपको भले ही यह पढ़कर अजीब लगे, लेकिन है सौ फीसदी सच। महाराष्ट्र के सतारा जिले में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

महाराष्ट्र के सतारा जिले की घटना

बताया जाता है कि महाराष्ट्र के सतारा जिले में चोर पीपीई किट्स पहन कर एक सर्राफा दुकान में घुसे और वहां से 780 ग्राम सोना चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटैज खंगाले को उसके होश उड़ गए। दुकान की सीसीटीवी फुटेज में चोर पीपीई किट पहने दिखाई दिए।

ये भी पढ़ेंः बांदा से बड़ी खबरः हाॅटस्पाॅट में कोरोना संक्रमित के घर लाखों की चोरी, परिवार था क्वारंटाइन

पीपीई किट के चलते पुलिस चोरों की ठीक से पहचान नहीं कर पा रही है। घटना में चोर दुकान से चोर 78 तोला यानी 780 ग्राम सोना चोरी करके ले गए हैं। चोर दुकान की दीवार तोड़कर भीतर घुसे थे। इसके बाद चोर वहां से फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है।

ये भी पढ़ेंः अजीबो-गरीबः डाक्टरों ने महिला के पेट से निकाले डेढ़ किलो आभूषण-सिक्के और अन्य सामान