Tuesday, March 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में टेंट हाउस में आग से लाखों का नुकसान, दमकल ने किया काबू

Thousands lost due to fire in tent house in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर से सटे इलाके में अतर्रा रोड पर नवाब टैंक के पास स्थित एक टेंट हाउस में अचानक आग लग गई। इससे वहां रखे रजाई-गद्दे और अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। टेंट हाउस में कितना नुकसान हुआ, इसका आंकलन किया जा रहा है।

अतर्रा रोड पर हुई घटना

हालांकि, लोगों ने दमकल कर्मियों के देर से आने की बात कही है। उधर, दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। कहा जा रहा है कि टेंट हाउस का काफी नुकसान हुआ है।

Thousands lost due to fire in tent house in Banda

बताया जाता है कि अतर्रा रोड नवाब टैंक के पास जमील टेंट हाउस है। आज सोमवार दोपहर अचानक टेंट हाउस से धुआं उठता दिखाई दिया। लोगों को शक हुआ तो वहां जाकर देखा। तबतक तेज आग की लपटे उठने लगीं। टेंट मालिक जमील मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। दम के गाड़ी मौके पर पहुंची तो कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में दलकल कर्मियों ने वहां पहुंचकर आग बुझाई। दमकल कर्मियों का कहना है कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः बांदा शहर में पेयजल संकट पर सदर विधायक नाराज, जलसंस्थान को दो टूक..

ये भी पढ़ेंः बांदा में ‘सुसाइड प्वाइंट’ साबित हो रहा इस नदी का पुल !