Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में ढीला ढहने से किशोरी समेत 3 महिलाओं की मौत, 2 रेफर

Three women including teenager die due to collapse in Chitrakoot two refer

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूट : यूपी के चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंधा गांव में आज एक हादसे में एक किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बसिंधा गांव में महिलाएं मिट्टी खोदने गई थीं। इसी दौरान मिट्टी का टीला ढहने से तीनों उसके नीचे दब गईं। किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दुख जताया है। साथ ही मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

घर की पुताई के लिए मिट्टी खोद रही थीं महिलाएं

बताया जाता है कि बसिंधा में कुल 13 महिलाएं अपने-अपने घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने नदी के किनारे गई थीं। मिट्टी खोदते समय वहां पर अचानक टीला ढहने से पांच महिलाएं दब गईं। इससे एक किशोरी नीतू (12) पुत्री नवल किशोर, ज्ञान देवी (32) पत्नी शंकर यादव तथा सुनीता (35) पत्नी चुंकावन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची देवी, अनुराधा और संतोषी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। जिला अधिकारी शेषमणि पांडे और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल घटना की जानकारी ली। रेस्क्यू आपरेशन शुरू कराने के साथ घायलों को अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सैलून-स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, सेक्स रैकेट में 20 युवतियां-15 युवक गिरफ्तार