Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Big News : बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक समेत तीन की मौत, दो घायल

Thunderclap in Banda 3 innocent children killed, two in critical condition

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में आज शनिवार को आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर एक युवक समेत 3 की मौत हो गई। मरने वालों में दो किशोर शामिल है। वहीं 2 बच्चे घायल हो गए हैं। खेत पर मौजूद किसानों ने पांचों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं 2 का इलाज किया है।

खेत पर काम करते वक्त हुई घटना

बताते हैं कि घटना उस वक्त हुई जब तीनों बच्चे खेत पर जानवर चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश से बचने के लिए वे लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली आ गिरी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : बांदा की बड़ी खबर : ADM की पत्नी-बेटी को भी कोरोना, 22 और पाॅजिटव मिले

बताया जाता है कि अतर्रा क्षेत्र के रहने वाले किसान बाबू का बेटा विनोद (8), रामनारायण का बेटा शिवपूजन (19) तथा राम भरोसी का बेटा कमलेश (12) घर से थोड़ी दूरी पर खेतों पर भैसें चराने गए थे। इसी दौरान रिमझिम बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। कुछ देर बाद आकाशीय बिजली गिरने से विनोद, शिवपूजन और कमलेश की झुलसकर मौत हो गई। वहीं थोड़ी दूरी पर दूसरे पेड़ के नीचे खडे़ दो अन्य बच्चे अखिलेश और आशीष तेज धमाके की आवाज से गश खाकर गिर पड़े। वहीं अखिलेश और आशीष के पैर में चोट आई है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : UP में 8 जिलों के SP समेत 13 IPS अफसरों के तबादले