Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में व्यापारियों ने मंदिरों-अनाथालयों में फल वितरित किए

Traders in Banda distributed fruits at old age homes

समरनीति न्यूज, बांदाः गुरू पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (बांदा) द्वारा मंदिरों और अनाथालयों में फल वितरण किया गया। इस मौके पर व्यापारी वर्ग के लोगों ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। वहीं फल पाकर जरुरतमंदों के चेहरे भी खिल उठे। व्यापारियों ने लोगों को कोरोना संकट के बारे में भी जानकारी दी। बताया जाता है कि फलों का यह वितरण वृद्धाश्रम, महेश्वरी देवी मंदिर, अनाथालय, संकट मोचन में फल वितरण का कार्यक्रम चारूचंद्र खरे के नेतृत्व में हुआ।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वितरण

उन्होंने वृंदावन गार्डेन में गुरू का महत्व बताया। कहा कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए फल वितरण का कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए किया गया है। मास्क लगाकर वृद्धाश्रम में प्रबंधक एसके त्रिवेदी के सहयोग से फल वितरण का कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सत्यप्रकाश सर्राफ, संतोष अनशनकारी, कमलेश कुमार गुप्त, शिवपूजन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, महेश प्रजापति, रामसरन साहू, राजेंद्र मिश्र, अवधेश प्रजापति, राकेश त्रिपाठी, राहुल राजपूत, राकेश सिंह, नफीस अहमद आदि का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ेंः अपेडटः बांदा में किसानों पर हमला, एक की मौत-दूसरे की हालत गंभीर 

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा के पाॅश इलाके में कोरोना पाॅजिटव मिलने से खलबली