Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

ट्रेन लुटेरे लूलू पटेल पर जल्द घोषित होगा 50 हजार का इनाम

ट्रेन में लूट के बाद मौके पर पहुंचे आईजी व एसपी पुलिस बल के साथ जानकारी लेते हुए। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, बांदाः गंगा-कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन मे लूट के बाद लुटेरों का सरगना लू लू पटेल जीआरपी और आरपीएफ की हिटलिस्ट में आ गया है। अब तक लूलू पटेल पर 25 हजार और उसके सिपहसालार आदित्य यादव पर 10 हजार का इनाम घोषित था लेकिन इस भयानक वारदात के बाद अब लूलू पटेल पर इनाम बढकर 50हजार रूपए हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः गंगा-काबेरी एक्स. में डकैतीः लाखों की लूटपाट, विरोध पर यात्रियों पर चाकूओं से हमला, 3 गंभीर

एसपी जीआरपी (झांसी) पीके मिश्रा ने बताया है कि गैंग सरगना लूलू पटेल पर इनाम की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव आईजी जीआरपी को भेजा गया है। जल्द ही इसका अनुमोदन हो जायेगा। साथ ही एसपी ने बताया है कि बीते 2/3 सितंबर की रात लूलू पटेल गैंग ने चित्रकूट के पनहाई रेलवे स्टेशन के पास गंगा-कावेरी ट्रेन मे लूटपाट की थी।

ये भी पढ़ेंः गंगा-कावेरी ट्रेन डकैतीकांड के बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, तड़तड़ाहट से गूंजा बीहड़

इस बाबत 13 सितंबर को लुटेरे गैंग के आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्ता कर लिया गया है। लूलू पटेल और आदित्य यादव फरार चल रहे हैं।  बताते चलें की इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया था। बुंदेलखंड में हुई ट्रेन डकैती की इस वारदात ने जीआरपी और आरपीएफ दोनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था।