Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर डीएम नेहा शर्मा समेत 21 IAS के तबादले, लखनऊ-गोरखपुर और जालौन के डीएम भी बदले

Transfer of 21 IAS including Kanpur DM Neha Sharma, DM of Lucknow-Gorakhpur, Aligarh and Jalaun also changed

समरनीति न्यूज, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कानपुर हिंसा के चौथे दिन मंगलवार को कानपुर की डीएम नेहा शर्मा को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब कानपुर की कमान मुख्यमंत्री योगी के सचिव विशाख जी को सौंपी गई है।

विशाख जी कानपुर, सूर्यपाल लखनऊ डीएम

2011 बैच के आईएएस अधिकारी विशाख जी मूलरूप से केरल के निवासी हैं। वह वाराणसी, मेरठ के सीडीओ और हमीरपुर व कानपुर के डीएम रह चुके हैं। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश सिंह को भी हटा दिया गया है। उन्हें सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है। वहीं फिरोजाबाद के डीएम सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

करुणेश कुमार बने गोरखपुर जिलाधिकारी

गोरखपुर के डीएम रहे विजय करन आनंद को प्रभारी महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग तथा अनामिका सिंह सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को महिला कल्याण विभाग का सचिव बना दिया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे करुणेश कुमार को गोरखपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुपम शुक्ला, सीडीओ जौनपुर को अब विशेष सचिव ऊर्जा के पद पर भेजा गया है। भवानी सिंह खगारोत, विशेष सचिव, ऊर्जा को अब एमडी, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और सीलम साईं तेजा जौनपुर का सीडीओ नियुक्त किया गया है।

सौम्या अग्रवाल अब बलिया डीएम

इसी तरह बस्ती की डीएम सौम्या अग्रवाल को बलिया का डीएम बना दिया गया है। सेल्वा कुमारी जे को अलीगढ़ के डीएम पद से हटाकर बरेली मंडल का आयुक्त बना दिया गया है। इंद्र विक्रम सिंह को बलिया डीएम पद से हाटकर अब अलीगढ़ का डीएम नियुक्त किया गया है। प्रियंका निरंजन को जालौन डीएम से हटाकर अब बस्ती का जिलाधिकारी बना दिया गया है।

चांदनी सिंह बनी जालौन की डीएम

प्रतीक्षारत सूची में रहीं डीएम चांदनी सिंह को जालौन का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। झांसी के नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय को इटावा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। रवि रंजन नगर आयुक्त प्रयागराज को फिरोजाबाद जिले का डीएम नियुक्त किया गया है। इटावा डीएम रहीं श्रुति सिंह को सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है।

नेहा बनीं निदेशक स्थानीय निकाय

कानपुर की डीएम नेहा शर्मा को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया है। शकुंतला गौतम निदेशक स्थानीय निकाय को अब श्रम आयुक्त कानपुर बनाकर भेजा गया है। बरेली मंडलायुक्त आर रमेश कुमार को सचिव रेशम विभाग बनाया गया है। वहीं राकेश कुमार सिंह सेकेंड को गाजियाबाद के डीएम के पद के साथ उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : जेल में मुख्तार की खातिरदारी में डिप्टी जेलर समेत 4 बंदी रक्षक सस्पेंड