समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में 6 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के क्रम में मेरठ, कुशीनगर और हरदोई जिलों के बीएसए बदल गए हैं। इन जिलों में नए बीएसए भेजे गए हैं। सभी बीएसए को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। बताते चलें कि जल्द ही नगर निकाय चुनाव संभावित हैं। ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले तबादले जारी है, ताकि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।
यह है तबादला सूची
यूपी नगर निकाय : ‘आरक्षण’ ने हरे ‘आश्वासनवीर नेताओं’ के संकट, कहीं चेहरे खिले तो कहीं मुंह लटके
ये भी पढ़ें : यूपी नगर निकाय : ‘आरक्षण’ ने हरे ‘आश्वासनवीर नेताओं’ के संकट, कहीं चेहरे खिले तो कहीं मुंह लटके
ये भी पढ़ें : Update : कानपुर में CM Yogi बोले, इस चौराहे पर अपराध करने वाला अगले पर होगा ढेर