Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

UP : सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर, भाई समेत 3 और..

Kanpur : SP MLA Irfan Solanki declared absconding, will now be attached

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। सोमवार को पुलिस ने विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत कुल 5 आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया है। विधायक इरफान को गैंग का लीडर माना गया है। विधायक और बाकी आरोपियों पर दो और मुकदमें दर्ज हुए हैं।

महाराजगंज जेल में बंद है सपा विधायक

कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी है कि इरफान, रिजवान और अन्य आरोपियों से समाज में दहशत और भय है। इनका काम जमीनों को कब्जा करना, लोगों को डराना और धमकाना तथा रंगदारी वसूलना है। मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। इन लोगों में विधायक और उनके भाई के अलावा शौकत अली, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ शामिल हैं। बताते चलें कि सपा विधायक इरफान इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं। विधायक पर महिला की जमीन को कब्जाने, धमकाने और आगजनी के आरोप हैं। इसके अलावा कई और मुकदमें भी दर्ज हैं।

कानपुर : फिर पुलिस से उलझे सपा विधायक इरफान, वर्दी उतरवाने की धमकी-आंखें तरेरी और फिर शिकायत भी

ये भी पढ़ें : Kanpur : सपा विधायक इरफान के प्रमाणपत्र पर 6 बांग्लादेशी जासूस बन गए भारतीय, 5 गिरफ्तार 

ये भी पढ़ें : कानपुर : महाराजगंज जेल भेजे गए विधायक इरफान सोलंकी, बीबी-बच्चों को देख फफक पड़े