Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP : कार में बीजेपी नेता का रोमांस : पत्नी ने चप्पलों से धुना-थप्पड़ बजाए, वीडियो वायरल

UP : BJP leader trapped in romancing car, wife slaps her with slippers, video goes viral

समरनीति न्यूज, कानपुर : कार में गर्लफ्रैंड का जन्मदिन सेलेब्रेट करते हुए रोमांस करना भाजपा नेता को भारी पड़ा। परिवार के साथ पहुंची पत्नी ने चप्पलों से नेता पति की धुनाई की। चंद मिनटों में तड़ातड़ दर्जनों थप्पड़ बजाए। सड़क पर इस कदर फजीते हुए कि पुलिस को पहुंचना पड़ा। भाजपा नेता की पत्नी ने उसकी प्रेमिका को भी पीटा।

UP : BJP leader trapped in romancing car, wife slaps her with slippers, video goes viral

कानपुर आनंदपुरी कालोनी का है पूरा मामला

पूरा मामला आनंदपुरी कालोनी का है, वहां कार के अंदर भाजपा नेता प्रेमिका के साथ रोमांस कर रहा था। इसी दौरान पत्नी के हत्थे चढ़ गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। वहां भी हंगामा होता रहा। भाजपा नेता का नाम मोहित सोनकर है जो कि कानपुर के बाबूपुरवा का रहने वाले हैं और कानपुर-बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री है। वहीं सूत्रों की माने तो प्रेमिका महिला मोर्चा की पदाधिकारी है।

UP : BJP leader trapped in romancing car, wife slaps her with slippers, video goes viral

कार में मनाया जा रहा था गर्लफ्रैंड का बर्थ-डे

बताया जाता है कि मोहित सोनकर के परिवार के लोगों को पता चला कि वह किसी दूसरी महिला के साथ आनंदपुरी कालोनी में कार में बैठे रोमांस कर रहा है। पत्नी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंची और कार के भीतर प्रेमिका का जन्मदिन मना रहे नेता पति मोहित और प्रेमिका को नीचे उतार लिया। गुस्साई पत्नी और उसके भाईयों ने मोहित को जमकर धुना। चप्पलें और थप्पड़ बजाए। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

UP : BJP leader trapped in romancing car, wife slaps her with slippers, video goes viral
पिटाई के बाद थाने में बैठी भाजाप नेता की प्रेमिका।

पत्नी बोली, महिला मोर्चा की नेता है प्रेमिका

सूचना मिलने पर जूही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। मोहित की पत्नी का आरोप है कि पति की प्रेमिका भाजपा महिला मोर्चा की ही पदाधिकारी है। दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध हैं। कई बार विरोध पर पति उसे धमकियां दे चुका है। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा..

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का कहना है कि मोहित सोनकर ने कुछ दिन पहले स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है। वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता की तरह हैं। शनिवार रात की घटना की जांच कराकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें : UP : महिला जज से छेड़छाड़ करने वाले वकील मोहम्मद हारून पर FIR