Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : विधान परिषद चुनाव की घोषणा, 2 को अधिसूचना, 20 को..

tenure of 4 nominated members of SP ends today, preparations for new nomination

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून 2022 को चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए 2 जून को अधिसूचना जारी होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। बताते चलें कि 6 जुलाई को विधान परिषद की खाली 13 सीटों को भरने के लिए यह चुनाव होगा।

13 खाली सीटों के लिए होगा चुनाव

खाली हो रही सीटों को भरने के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 9 जून है। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच और 13 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। इसी दिन शाम 5 बजे के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके बाद परिणाम आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Kapil Sibal : ‘हाथ’ छोड़कर अब साइकिल चलाएंगे कपिल सिब्बल 

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक, अखिलेश यादव नहीं हो सके शामिल