समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने 8 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में दो महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार अमॉपुर विधानसभा सीट से हरिओम वर्मा और पटियाली से ममतेश शाक्य को टिकट दिया गया है।
रसूलाबाद से पूनम शंखवार को टिकट
वहीं मारहरा सीट से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर सीट से संजीव दिवाकर, किशनी सीट से डा. प्रियारंजन आशु दिवाकर को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी क्रम में भरथना सीट से डा. सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरेया सीट से गुड़िया कठेरिया को टिकट दिया गया है। वहीं रसूलाबाद विधानसभा सीट से पूनम शंखवार को प्रत्याशी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : सपा की नई सूची : जेल में बंद गायत्री प्रजापति समेत सपा ने इन 39 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा