समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिले में सरगर्मियां काफी तेज हैं। चौथे चरण में होने वाले चुनाव में मात्र 8 दिन बाकी हैं। ऐसे में प्रत्याशी पूरी तरह से बेलगाम ढंग से कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मास्क का पता नहीं है। न तो प्रत्याशी मास्क लगा रहे हैं। न ही उनके साथ चलने वाले समर्थकों के पास मास्क होता है। इतना ही नहीं जनसंपर्क के लिए पांच लोगों की अनुमति है, लेकिन सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क हो रहा है। तब कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त आदेश दिए हैं कि कोरोना गाइड लाइन का हर हाल में पालन किया जाए। बता दें कि बांदा में कोरोना की तीसरी लहर में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में संक्रमित मिल चुके हैं।
बिना परमिशन दौड़ रहीं कुछ की गाड़ियां
दो गज की दूरी का हाल बेहाल है। जनसंपर्क के दौरान 20 से ज्यादा लोगों की सीमा कब की दम तोड़ चुकी है। दर्जनों नहीं, बल्कि सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ प्रत्याशी रात-रातभर जन संपर्क कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा में कांग्रेस लड़ाई से पहले ही मैदान से बाहर क्यों..? मतदाता भी हैं हैरान
सूत्रों की माने तो कुछ प्रत्याशी की परमिशन के साथ-साथ गैरपरमिशन वाली गाड़ियां भी प्रचार अभियान में धड़ल्ले से घूम रही हैं। खासकर ग्रामीण इलाके में ये नजारे देखने को मिल रहे हैं। बांदा और तिंदवारी में सबसे ज्यादा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से इस दिशा में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।