Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : यूपी में गंगा की 13 सहायक नदियों पर भी होगी ‘गंगा आरती’, घाटों की संवरेगी सूरत

UP : 'Ganga Aarti' on 13 tributaries, will improve look of ghats

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार गंगा के साथ अब 13 सहायक नदियों को भी संवारने जा रही है। जी हां, गंगा नदी की 13 सहायक नदियों पर अब गंगा आरती होगी। इस संबंध में शासन ने आदेश दिए हैं। सहायक नदियों के घाटों को संवारा जाएगा। दरअसल, काशी, प्रयागराज और बिठूर की तर्ज पर इन सहायक नदियों के घाटों पर गंगा आरती होगी।

शासन ने दिए अधिकारियों को निर्देश

शासन ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत यह निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बताया जा रहा है कि गंगा आरती के साथ-साथ गांवों में गंगा मेले भी लगाए जाएंगे।

Disclosure: Bada's retired roadways worker found dead body

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द काम शुरू करेंगे। सरकारी प्रवक्ता कहना है कि गंगा नदी में मिलने वाली नदियों को भी प्रदूषण मुक्त किया जाएगा।

इन नदियों के घाटों की बदलेगी सूरत

गंगा नदी से मिलने वाली बेतवा, केन नदी, रामगंगा, सरयू, राप्ती, वरुणा, काली, यमुना, हिंडन, गर्गो, सई और गोमती समेत 13 नदियों के घाटों की सूरत बदली जाएगी। इस दिशा में तेजी से काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें : दरिंदी पुलिस : ललितपुर में थाने में नाबालिग लड़की से SHO द्वारा रेप मामले में पूरा थाना लाइन हाजिर, आरोपी फरार