समरनीति न्यूज, लखनऊ : विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 36 में कुल 33 सीटें जीत ली हैं। वहीं समाजवादी पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया है। इसी तरह दो सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत ली हैं। एक सीट राजा भइया की पार्टी ने जीती है। बताते चलें कि एमएलसी की 36 सीटों में 9 बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। बाकी 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव हुआ था। आज 12 अप्रैल को रिजल्ट आया। रिजल्ट आने के साथ ही एक बार फिर बीजेपी की आंधी चलती दिखाई दी। 36 में कुल 33 सीटें बीजेपी ने जीत ली हैं।
9 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है भाजपा
मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। 27 सीटों में 24 पर भाजपा जीत गई। बाकी दो निर्दलीयों ने जीतीं। आजमगढ़ में एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु और वाराणसी से माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय एमएलसी चुनी गईं। प्रतापगढ़ सीट से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से अक्षय प्रताप सिंह लगातार 5वीं बार एमएलसी बने।
वाराणसी समेत 3 जगह निर्दिलीय भी जीते
आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह को एकतरफा जीत हासिल हुई। बीजेपी को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा झटका लगा। इसी तरह बहराइच में बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत हांसिल की। रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह और जौनपुर में बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी चुने गए। लखनऊ-उन्नाव एमएलसी सीट पर भाजपा के रामचंद्र प्रधान ने जीत दर्ज कराई।
मेरठ से धर्मेंद्र, मुरादाबाद से सतपाल जीते
बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह तथा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे ने जीत दर्ज कराई। बलिया से भाजपा के रविशंकर सिंह और प्रयागराज से डा. केपी श्रीवास्तव ने जीत दर्ज कराई। इसी तरह मेरठ से धर्मेंद्र भारद्वाज मुरादाबाद से सतपाल सैनी ने चुनाव जीता। सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान तथा गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल ने चुनाव जीता।
गोरखपुर से सीपी, अयोध्या से हरिओम
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद, फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, बरेली से महाराज सिंह, सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह चुनाव जीते हैं। इसी तरह बस्ती से बीजेपी के सुभाष यदुवंशी, फर्रुखाबाद से प्रांशु, झांसी-ललितपुर-जालौन सीट से रमा निरंजन और गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज कराई। वहीं रामनगरी अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे ने जीत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें : चित्रकूट : पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के पौत्र ने फांसी लगाकर दी जान, बोर्ड परीक्षा से लौटकर..