Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

UP : नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, 18 पाउच प्लाज्मा के साथ 10 गिरफ्तार

UP News : Gang selling fake platelets busted, 10 arrested with 18 pouches of plasma

समरनीति न्यूज, प्रयागराज : पैसे के लालच में इंसान किस हद तक गिर जाता है, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमें नकली प्लेटलेट्स बेचकर लोगों की जिंदगी से खेला जा रहा था। नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा किए गए हैं। पूरा मामला प्रयागराज जिले का है।

18 पाउच प्लाज्मा, 3 पाउच नकली प्लेटलेट्स बरामद

वहां एसओजी टीम ने इस गिरोह के सरगना समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, 3 पाउच नकली प्लेटलेट्स और करीब 1.02 लाख रुपए की नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए 10 लोगों 1 देवरिया, 3 मिर्जापुर और बाकी सभी प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं।

UP News : Gang selling fake platelets busted, 10 arrested with 18 pouches of plasma

गिरोह का सरगना राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल नाम का व्यक्ति है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि वह ब्लड बैंक से प्लाज्मा खरीद लेते थे। एक पाउच में लगभग 350 एमएल प्लाज्मा रहता है। गिरोह के लोग खाली पाउच में 50-50 एमएल प्लाज्मा भरकर उसे प्लेटलेट्स बताकर 5-5 हजार रुपए में बेच देते थे। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के दो साथी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : खास खबर : CM Yogi और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात, करीब 1 घंटे रहे साथ