समरनीति न्यूज, लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा पर 13 दिसंबर मंगलवार यानी आज तक के लिए रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मामले में दायर याचिका पर सरकार से जवाब भी तलब किया है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने ओबीसी को आरक्षण के मुद्दे पर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है। मंगलवार को अब पूरे मामले की सुनवाई होगी। उधर, अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2 या 3 दिन में निकाय चुनाव की घोषणाएं हो सकती हैं। बताते चलें कि निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दलों के लोगों को चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें : Bollywood : डर में सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट लेने को तैयार नहीं किराएदार, मकान मालिक ने कही यह बात..