Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Big News : यूपी में सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल

Unlock 5 - Schools to open in UP from October 19, read full news

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अब 14 फरवरी यानी सोमवार से नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा। इनमें सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल शामिल होंगे। आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी। हालांकि, इस दौरान स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल और गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। सभी एहतियात बरतने होंगे। सतर्क रहना होगा।

कोरोना प्रोटोकाल का करना होगा पालन

बच्चे स्कूल पढ़ने आएंगे। मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। हालांकि, स्कूलों को कोविड गाइड लाइन के साथ ही खोला जाएगा। बताते चलें कि बीते सप्ताह कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया था।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कानपुर समेत 3 जिलों के डीएम व 2 एसपी बदले

आदेश में कहा गया है कि स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। स्कूल परिसर में मास्क जरूर लगाना होगा। सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं करनी होगी। इसे लेकर सख्त आदेश हैं।

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने गोंडा के DM मार्कंडेय को हटाया, सपा की शिकायत पर कार्रवाई