Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

UP STF : भारतीयों को 1 अरब का चूना लगाने वाले 4 नाईजीरियन गिरफ्तार

UP STF 4 Nigerians arrested for licking 1 billion Indians

समरनीति न्यूज, डेस्क : यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा और लखनऊ की यूनिट ने मिलकर एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसने देशभर में आनलाइन के जरिए 1 अरब से ज्यादा की ठगी कर डाली। एसटीएफ ने इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। चारों नाइजीरिया के नागरिक हैं। ये लोग भारतीयों से शादी, लाटरी के नाम पर करोड़ों रुपए ठग चुके हैं।

दिल्ली से पकड़े गए चारों ठग

एसटीएफ ने गिरोह के सदस्य ठग माइकल, फ्रैंसिस, नेल्सन, पैट्रिक राजधानी दिल्ली के साउथ इलाके से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इन लोगों के कब्जे से बड़ी संख्या में वेवसाइट चलाकर धोखाधड़ी करने वाला सामान, सिम कार्ड तथा कई बैंकों के एटीएम समेत 5 हजार की नगदी और दूसरा सामान बरामद किया है।

ये भी पढ़ें : यूपी एसटीएफ के हत्थे गाजियाबाद में चढ़े बुंदेलखंड के दो मुन्नाभाई, एक डाक्टर की कीमत वसूलते थे 25 लाख

दरअसल, इस मामले में हरदोई कोतवाली में बीती 30 जून को सहायक अध्यापिका बेसिक शिक्षा परिषद ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना करने वाली पुलिस टीम ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा। इसके बाद मामले की पर्त दर पर्त खुलना शुरू हो गया था। पूछताछ में अभी कई और मामले खुलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में STF ने मार गिराया विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का शूटर हनुमान उर्फ राकेश पांडे