Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Update : UP में आज आधी रात से खत्म हो जाएगा सभी प्रधानों का कार्यकाल

UP : village head pradhan all rights term off from 25th December midnight

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने में कुछ ही समय बाकी है। प्रदेश के 58 हजार ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर की आधी रात के बाद समाप्त हो जाएगा। उनकी प्रधानी खत्म हो जाएगी। इसके बाद प्रधान न तो कोई लेन-देन कर सकेंगे और न ही कोई नया काम शुरू करा सकेंगे। इस संबंध में पंचायतीराज निदेशक किंजल सिंह की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि ई. ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों के डीएससी यानी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को शुक्रवार रात बजे अनरजिस्टर्ड कर दिया जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चौपालें सजने लगी हैं। लोग अगला प्रधान कैसा होगा, इसे लेकर चर्चाएं करने लगे हैं।

वीडीओ बनाए जाएंगे प्रशासक

हालांकि, समय पर चुनाव नहीं हो सके हैं। इसलिए फिलहाल 25 दिसंबर के बाद वीडीओ यानि पंचायतों के सहायक विकास अधिकारियों को प्रशासक बना दिया जाएगा। बुधवार को निदेशक किंजल सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 25 दिसंबर के बाद प्रधानों को चेकर के तौर पर भुगतान न किया जाए। इसके बाद होने वाले लेन-देन के लिए संबंधित अधिकारी दोषी होंगे। उधर, पंचायतों के चुनावों को लेकर गांवों में चौपाल सजने लगी हैं। कौन जीतेगा-कौन हारेगा, इसे लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। गांव के लोग अपने-अपने प्रधानों के कामकाज की समीक्षा भी करने लगे हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में मोहब्बत दीवानी : प्रेमिका के घर पहुंचे प्रधान जी, आपत्तिजनक हाल में पकड़े जाने छत कूदकर भागे