
वंदना श्रीवास्तव, कानपुर : मौसम विभाग ने कानपुर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों खासकर बुंदेलखंड में लगातार बूंदाबांदी की संभावना जताई है। यह सिलसिला जारी रहेगा। शीतलहर और तेज हो सकती है। इतना ही नहीं तेज बरसात भी हो सकती है। दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश से होते हुए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में यह बदलाव आया है।
कानपुर मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक रहने की संभावना है। अगर इस बीच पश्चिमी विक्षोभ आपस में मिलते हैं तो तेज बारिश की भी संभावना है।
कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मौसम विभाग विशेषज्ञ डा. एसएन पांडेय ने बताया कि बीते तीन दिनों से भूमध्य सागर और अरब सागर के उथल-पुथल के चलते मौसम बदला है।
ये भी पढ़ें : सनसनीखेज : लखनऊ में लड़ाकू विमान मिग-21 का पहिया चोरी, स्कार्पियो सवार चोरों की तलाश
इससे कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए रहेंगे। यही वजह है कि गुरूवार को घने बादलों के चलते पारा 25 डिग्री पर टिका है। आने वाले 3 दिनों तक बुंदेलखंड व आसपास के क्षेत्रों में यही हालात रहेंगे।
ये भी पढ़ें : मनी लांड्रिंग : Actress जैकलीन फर्नांडिस की सुकेश संग रोमांटिक फोटो वायरल