Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP Weather News : यूपी में पूरब से पश्चिम तक बदला मौसम, हल्की बारिश और ओले गिरने के आसार

UP Weather News : Then the weather will change, light rain and hail is expected

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज शुक्रवार से यूपी में मौसम फिर से करवट बदल सकता है। सर्दी में गरम धूम से राहत मिलने का सिलसिला थमने के आसार हैं। दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरब से लेकर पश्चिम तक यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि के पूरे आसार हैं। हालांकि, शुक्रवार शाम तक मौसम फिर से ठीक हो जाएगा। बता दें कि गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मौसम काफी साफ रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री यानी सामान्य से 4.6 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रिकार्ड हुआ। ऐसे में लोग ठंड में धूप का भरपूर मचा ले रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को इसमें रुकावट आ सकती है।

पूरब से पश्चिम तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

दरअसल, मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए अनुमान लगाया है कि यूपी के रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, हापुड़, मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा और बदायूं में मौसम बदलेगा। इसके साथ ही बदायूं, सहारनपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, बहराइच, शामली, हरदोई व आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं। इन जिलों में गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। इसके अलावा बुलंदशहर, मेरठ, बागपत और बिजनौर के अलावा हापुड़, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और बदायूं, संभल, सहारनपुर, में ओलावृष्टि की भी आशंका जाहिर की गई है।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड की बेटी गुरलीन चावला, PM मोदी से तारीफ के बाद CM योगी से मुलाकात