Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP Weather : घने कोहरे में उत्तर प्रदेश, पूरब से पश्चिम तक अलर्ट, इन जिलों के लिए चेतावनी

UP Weather : Uttar Pradesh in dense fog, alert from east to west, warning for these districts

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पूरा उत्तर प्रदेश इस समय घने कोहरे से ढका हुआ है। पूरब से लेकर पश्चिम तक सर्द हवाओं के बीच गलन बढ़ने से ठंड कंपा रही है। बर्फीली हवाओं से हाड़ कांप रहे हैं। कोहरे और ने मिलकर धूप को बेअसर कर दिया है। दिन का पारा 6 से 9 डिग्री तक गिर गया है।

19-20 को प्रदेश में बारिश के संकेत

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल ऐसे ही हालात बने रहेंगे। ऐसे में ठंड और सितम ढाने वाली है, क्योंकि 19 और 20 जनवरी को बारिश होने के संकेत भी मिल रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में कुछ जिलों में ज्यादा कोहरा होने के कारण कोल्ड डे भी हो सकता है।

इन जिलों में कोल्ड-डे कंडीशन का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी समेत बुंदेलखंड के कई जिलों में कोल्ड-डे कंडीशन घोषित किया है। इन जिलों में बांदा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, चित्रकूट, फतेहपुर, जौनपुर, मथुरा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हापुड़, जीबीनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, सीतापुर, अमेठी और इन जिलों के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Varanasi : अभिनेता गोविंदा ने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के किए दर्शन, सेल्फी के लिए फैंस उमड़े..

इन जिलों में कोहरे के कारण चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से कोहरे को लेकर कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, सीतापुर, हरदोई, महोबाद, झांसी, ललितपुर, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, एसके नगर, गोरखपुर, फतेहपुर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, एसआर नगर, वाराणसी, चंदौली के लिए चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में लोगों को घर से निकलते समय अलर्ट रहने को कहा गया है।

Sargam Koushal : 21 साल बाद भारत को ताज, सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड

ये भी पढ़ें : कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अचानक हैलट पर रुका काफिला, न डाक्टर मिला-न स्टाफ