Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

UPCLDF चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को दी बधाई, PCF के अध्यक्ष बने बाल्मीकि तो PCU के सुरेश

UPCLDF Chairman Virendra Tiwari congratulated newly elected presidents, Balmiki Tripathi became the President of PCF and Suresh Gangwar of PCU
UPCLDF के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी के साथ सुरेश गंगवार।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : सहकारिता क्षेत्र की दो शीर्ष संस्थाओं के चुनाव आज संपन्न हो गए। इनमें उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के अध्यक्ष पद के लिए बाल्मीकि त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के लिए सुरेश गंगवार अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। दोनों को यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।

पहले भ्रष्टाचार और घोटालों की थी छवि

UPCLDF Chairman Virendra Tiwari congratulated newly elected presidents, Balmiki Tripathi became the President of PCF and Suresh Gangwar of PCU

बाल्मीकि त्रिपाठी।इस दौरान समर्थकों ने फोन पर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। श्री तिवारी ने कहा है कि यह उपल्धि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश के पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश में यूपी की योगी सरकार एवं भाजपा संगठन के सहकारिता क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हुए कार्यो का परिणाम है।

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा, राबिनहुड इमेज वाला मुख्तार अंसारी न्याय व्यवस्था के लिए चुनौती, जमानत खारिज

कहा कि यह मोदी और योगी सरकार की ही देन है कि आज गांवों में गरीब, किसान, महिलाओं तथा युवा साथियों को सहकारिता के माध्यम से लाभ और रोजगार मिल रहे हैं। सहकारिता देश और प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है। UPCLDF के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पिछली सपा और बसपा सरकारों में सहकारिता की प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं में योजनाएं और काम सिर्फ कागजों में हो रहा था। कहा कि आम जनता के बीच सहकारिता की छवि भ्रष्टाचार और घोटालों की बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा, राबिनहुड इमेज वाला मुख्तार अंसारी न्याय व्यवस्था के लिए चुनौती, जमानत खारिज