Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा भीषण हादसे में 5 हुई मृतकों की संख्या, बाराती थे सभी चित्रकूट कर्वी के रहने वाले मृतक

Update : Banda horrific accident death toll 5, wedding processions were all dead residents of Chitrakoot Karvi

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज शनिवार दोपहर मिर्जापुर-झांसी हाईवे पर भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। एक और घायल ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा अतर्रा रोड पर शनिवार दोपहर नेशनल हाइवे-76 पर जमुनीपुरवा के पास हुआ। छह बारातियों से भरी एक्सयूवी सड़के किनारे खड़े बड़े ट्रक में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसमें सवार लोगों को बचने का जरा भी मौका नहीं मिला।

अनियंत्रित रफ्तार में भी कार, संभलने का नहीं मिला मौका

दो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

Big Breaking : 4 killed, two serious in a horrific accident in Banda

चार घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहां तीन लोगों की सांसें थम गईं। एक की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को गाड़ी से बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। सभी मरने वाले चित्रकूट के कर्वी के रहने वाले थे।

Update : Banda horrific accident death toll 5, wedding processions were all dead residents of Chitrakoot Karvi

बारात में जाने के लिए निकले थे सभी युवक

बताया जाता है कि बांदा शहर के अलीगंज का रहने वाला मुशर्रफ अपने मामू आफताब के घर पुरानी बाजार कर्वी में रहता है। आज आफताब की शादी थी तो बारात पुरानी बाजार कर्वी से गणेशगंज, उरई के लिए निकली। बाराती बस और चार पहिया वाहनों से वहां जा रहे थे।

ये भी पढ़ें : UP : प्रेम प्रसंग में दिनदहाड़े छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या, तमाशा देखती रही भीड़  

एक्सयूवी कार में दूल्हे का भांजा मुशर्रफ (22) निवासी अलीगंज बांदा, शमसुल हुसैन (24) निवासी कजियाना कर्वी, गुफरान अली (35) निवासी चकमाली कर्वी, टिल्लू उर्फ नसीम (22) निवासी पुरानी बाजार कर्वी, रिंकू (22) निवासी चकमाली कर्वी और शिवदास (24) निवासी चकमाली कर्वी सवार थे।

Update : Banda horrific accident death toll 5, wedding processions were all dead residents of Chitrakoot Karvi

जमुनी पुरवा के पास उनकी गाड़ी बेहद तेज अनियंत्रित रफ्तार में ट्रक को चीरती हुई उसमें घुस गई। तेज धमाके की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पलिस ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। अस्पताल भिजवाया।

एक घायल गंभीर हालत में कानपुर रेफर

खुद एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंच गए। दूल्हे के भांजे मुशर्रफ और शमसुल की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां टिल्लू उर्फ नसीम तथा रिंकू ने भी दम तोड़ दिया। गुफरान और शिवदास को कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर जाते समय रास्ते में गुफरान ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि शवोंको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : UP : प्रेम प्रसंग में दिनदहाड़े छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या, तमाशा देखती रही भीड़