Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

अपडेट : बांदा हादसे में इन 6 लोगों की जानें गईं, 7 मौत से जूझ रहे..

Update : These 6 people died in Banda accident, 7 are battling death

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा गाड़ी ने टेंपों को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों को परखच्चे उड़ गए।

एसपी ने बताया, नशे में था इनोवा चालक

यह हादसा बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि इनोवा चालक नशे की हालत में कार चला रहा था। उसे पकड़ लिया गया है।उधर, मेडिकल कालेज के इमर्जेंसी इंचार्ज डा. विनीत वर्मा ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेडिकल कालेज में 7 का इलाज जारी

7 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। दो टुकड़ों में बिखर गया टेंपो, 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताते हैं कि गिरवां बस स्टैंड के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने सवारियां ले जा रहे टेंपो को टक्कर मार दी।

हादसे में मृतकों के नाम

  1. ओम प्रकाश (28) पुत्र श्यामलाल, निवासी ग्राम बांसी, गिरवां।
  2. छोटू द्विवेदी (10) पुत्र प्रमोद द्विेवीद निवासी पंगरा, गिरवां।
  3. मोहित (12) पुत्र प्रमोद द्विवेदी निवासी गिरवां।
  4. गौरे (45) निवासी जमालपुर, कोतवाली देहात।
  5. शमशाद (20) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जिला हमीरपुर।
  6. हाजी यासिर अहमद (90) निवासी गिरवां बांदा।

घायलों के यह नाम

  1. सुमन (40) पत्नी विजय, निवासी मसूरी, गिरवां।
  2. प्रमोद द्विवेदी (46) निवासी पनगरा थाना गिरवां।  
  3. सोनम यादव (30) पत्नी छत्रपाल यादव, निवासी जमरेही, गिरवां।
  4. राहुल शिवहरे (24) पुत्र शंकर लाल निवासी हुसैनपुर गिरवां।
  5. राकेश (25) पुत्र रामकरन निवासी करतल, गिरवां।
  6. सुरेंद्र (14) पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी बांसी, गिरवां।
  7. शिवम पांडे (21) पुत्र राधेश्याम निवासी बांसी गिरवां। 

संबंधित खबर के लिए क्लिक करें : Breaking : बांदा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 10 घायल