समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : Actress Urfi Javed : उर्फी जावेद फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम बन चुकी हैं जिनकी स्टाइलिश फोटोज और नए बोल्ड अंदाज (Bold Photos) को देखने के लिए लोगों के दिलों की धड़कने बेकरारी से इंतजार करती हैं। यानि नया दिन और नया लुक। ऐसी कुछ और फोटोज उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagrame) एकाउंट पर शेयर की हैं। साथ ही इमोशनल नोट भी कैप्शन में लिखा है।
जी हां, लेकिन अबकी बार उर्फी जावेद ने अपनी बोल्ड फोटोज के साथ काफी इमोशनल नोट शेयर किया है। इसे खूब पढ़ा जा रहा है।
लिखा मन में सुसाइड का कई बार ख्याल आया
अपने बोल्ड अंदाज वाली फोटोज से लोगों के होश उड़ाने वालीं उर्फी जावेद ने बेहद इमोशनल नोट लिखा है। उर्फी ने लिखा है कि उनके मन में कई बार सुसाइड करने का ख्याल आया।
नए लुक में एक बार फिर ब्रा पहने स्टनिंग अंदाज में पोज देते हुए उर्फी ने इमोशनल पोस्ट से लोगों को हिलाकर रख दिया है। यूजर उनकी पोस्ट पर अलग-अलग ढंग से कमेंट्स दे रहे हैं।
ब्रा संग जींस और खुले बालों वाला फ्रैश लुक
फोटोज में उर्फी ने ब्रा और जींस के साथ अपने बालों को खुला रखा है। उनका लुक काफी चेंज और फ्रेश लग रहा है।
न्यूज ग्लासी मेकअप संग एक्ट्रेस उर्फी ने अपने लुक को काफी फ्रेश रखा है। वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इन फोटोज के साथ नोट लिखते हुए उर्फी ने लिखा है कि क्या आपको पता है कि मैं कितनी बार फेल हो चुकी हूं..?
मैं अब गिन भी नहीं सकती हूं। उर्फी ने आगे लिखा है कि उनको जिंदगी में कई बार ऐसा महसूस हुआ कि इस मेस से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही तरीका है।
वह है अपनी जिंदगी को खत्म कर देना। उर्फी यहां तक लिख गईं कि उनकी जिंदगी सचमुच बिखर चुकी थी। सबकुछ बिखरा हुआ सा था।
फेल्ड करियर, फेल्ड रिलेशनशिप..। इसके बाद उनकी सोच काफी बदल गई थी। वह नकारात्मकता की ओर बढ़ रही थीं।
बोल्ड एक्ट्रेस उर्फी ने लिखा है कि पैसे न होने की वजह से वह खुद को लूजर समझने लगी थीं। वह काफी टेंशन में रहने लगी थीं।
लगता था कि उन्हें जीने का कोई हक नहीं था। वह बुरी तरह से निशान हो चुकी थीं।
आगे लिखा है कि उनके पास अब भी ज्यादा पैसे या सक्सेसफुल करियर नहीं है। फिर भी वह लगातार स्ट्रगल कर रही हैं।
मैं अब भी सिंगल हूं, लेकिन एक आशा है।
उर्फी ने लिखा है कि वह सिर्फ एक कारण से जिंदा हैं, कि वह रुकी नहीं, बस चलती रही हैं। कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
उर्फी ने लिखा है कि शायद वह वहां नहीं हैं, जहां उनको जाना है। फिर भी आशा और उम्मीद के साथ आगे बढ़ रही हैं।
फिर भी कम से कम अपने सफर में हैं। उठें, फाइट करें, रिपीट करें और उन हालातों से लड़ें, जो आपके आसपास हैं।
बोल्ड फोटो से सुर्खियों में आईं उर्फी
आपको बता दें, कि उर्फी ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर तहलका मचा रखा है। अपनी स्टाइलिश फोटोज से ही उर्फी एकदम से चर्चा में आई हैं। उनके लाखों की संख्या में फालोवर हैं।
शुरूआत में उनके बारे में यह भी कहा गया था कि वह लेखक एवं कहानीकार जावेद अख्तर की नातिन हैं। उर्फी की बैकग्राउंड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही।
हालांकि, फिर जावेद अख्तर की पत्नी अभिनेत्री शबाना आजमी ने साफ किया था कि उनका उर्फी से कोई रिलेशन नहीं है। इसके बाद सामने आया कि वह अलग परिवार से हैं। वह अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें :Actress संजीदा शेख की Hot Photos से इंटरनेट का तापमान बढ़ा, fans की धड़कनें तेज