Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

viagra overdose : वियाग्रा की ओवरडोज से बिगड़ी युवक की हालत, पत्नी भी परेशान

Viagra overdose : condition of young man deteriorated due to overdose of Viagra, wife also upset
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्क : यौन क्षमता बढ़ाने वाली वियाग्रा दवा का नाम तो आपने सुना ही होगा। यूपी के प्रयागराज में एक युवक को इसकी ओवरडोज का गहरा खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल, इस युवक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। दोस्तों की सलाह पर एक युवक ने शादी के बाद वियाग्रा लेना शुरू किया। धीरे-धीरे उसने ओवरडोज लेना शुरू किया। इसका साइड इफैक्ट हुआ और युवक की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिवार के लोग डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया।

3 घंटे दो बार आपरेशन से गुजरा युवक

उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां आपरेशन के बाद उसकी हालत सुधरी। युवक को करीब 3 घंटे तक दो बार आपरेशन से गुजरना पड़ा। डाक्टरों ने युवक के गुप्तांग में पेनाइल प्रोस्थेसिस (मेडिकल उपकरण) प्रत्यारोपित कर दिया। अब उसकी हालत पहले से बेहतर है। उधर, डाक्टरों ने भी इस नई चिकित्सा पद्धति का सफल उदाहरण पेश किया है।

ये भी पढ़ें : मिस्र बना फीमेल वियाग्रा को मंजूरी देने वाला पहला अरब देश, बढ़ते तलाक के ग्राफ के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रयागराज के एक 28 साल के युवक की करीब 3 महीने पहले शादी हुई थी। उसे शादी पौरुष शक्ति में कमी महसूस हुइ तो दोस्तों से बात शेयर की। दोस्तों की सलाह पर मेडिकल स्टोर से वियाग्रा खरीदी और ज्यादा मजे के लिए डोज बढ़ाना शुरू कर दिया। एक दिन 200 मिलीग्राम डोज ले ली। जबकि आमतौर पर वियाग्रा की 25 से 30 ग्राम डोज रोज लेने की सलाह है। ज्यादा डोज से युवक की हालत बिगड़ गई।

डॉक्टरों ने की पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी की

डाक्टरों का कहना है कि निर्धारित से आठ गुना ज्यादा मात्रा में युवक ने वियाग्रा की आठ गुना अधिक डोज रोज ली। इसका असर उसके शरीर में दिखाई देने लगा। बताते हैं कि नवविवाहित पत्नी भी परेशान हो गई। यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी की। डॉ. दिलीप चौरसिया के नेतृत्व में यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने इरेक्शन को हटाते हुए युवक के गुप्तांग में पेनाइल प्रोस्थेसिस (मेडिकल उपकरण) लगा दिया।

ये भी पढ़ें : माॅडल का पिरामिड के पास ‘सेक्सी’ फोटोशूट, फोटोग्राफर अरेस्ट