Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Good News : बांदा के विजय श्रीवास्तव बने बड़ौदा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर

Vijay Srivastava of Banda becomes Vice Chancellor of Maharaja Sayajirao University of Baroda

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : बांदा जिले के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड के लिए एक बेहद गौरांवित करने वाली खबर सामने आ रही है। बांदा के रहने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव गुजरात के बड़ौदा की सयाजीराव यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर बनाए गए हैं। दरअसल, सयाजीराव यूनिवर्सिटी की स्थापना 1881 का कालेज के तौर पर हुई थी। फिर देश की स्वतंत्रता के बाद 1949 में विश्वविद्यालय बन गया था। गुजरात का काफी प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है और इसकी ख्याति विदेशों तक है। गुरूवार को नए वाइस चांसलर के तौर पर विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसकी जानकारी होने पर उनके परिवार के साथ-साथ दोस्तों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। बचपन के दोस्तों ने बधाई दी।

पिता स्व. सूरजबली श्रीवास्तव कोआपरेटिव बैंक के प्रबंधक रहे

वह बांदा के मढ़ियानाका के मूल निवासी हैं। उनके पिता स्व. सूरजबली श्रीवास्तव कोपआरेटिव बैंक के प्रबंधक रहे हैं। बड़े भाई साइंटिस्ट हैं। एक अन्य भाई अजय कुमार श्रीवास्तव बांदा एलआईसी में कार्यरत हैं।

कृप्या हमें Twitter पर @samarneeti और Facebook पर भी फालो करें https://www.facebook.com/samarneetinews 

यहां रहने वाले उनके बचपन के दोस्त मनोज पुरवार और भाजपा नेता मनीष गुप्ता ने उनके वाइस चांसलर बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही उनको बधाई दी। श्री पुरवार ने बताया कि विजय उनके साथ सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर में पढ़ते थे।

दोस्तों ने कहा, बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व की बात

इसके बाद उन्होंने कैमिस्ट्री से एमएससी की। फिर डा. हसन साहब के सानिध्य में पीएचडी भी की। पुरवार बताते हैं कि उनसे बचपन का दोस्ताना है तो दोस्त की उन्नति हम सभी को गौरव का एहसास कराती है। बचपन की यादें भी ताजा होती हैं। वहीं मनीष गुप्ता का कहना है कि बांदा समेत यह पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व का विषय है। हम सभी विजय भाई के वीसी बनने से बेहद गौरांवित महसूस कर रहे हैं। बुंदेलखंड को उनपर गर्व है।

ये भी पढ़ें : Breaking news : कानपुर : डाक्टर बनना था सपना, तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह वजह..