Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

..जब बांदा जिलाधिकारी को महिला प्रधान ने बताई तालाब पर कब्जे की बात

When lady village head told Banda District Magistrate about possession of pond

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह आज की अध्यक्षता में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ोखर ब्लाक के करहिया गांव की प्रधान राम देवी ने गांव में तालाब खुदाई के भीटे पर अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल व हल्का इंचार्ज को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के साथ समस्या के निस्तारण के आदेश दिए।

डीएम ने देहात कोतवाली में सुनीं समस्याएं

इस मौके पर जिलाधिकारी ने थाना दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थनापत्रों के रजिस्टर को भी देखा। साथ ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को निर्देशित किया, कि शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर में जरूर अंकित किए जाएं। ताकि शिकायतकर्ताओं से प्रार्थनापत्र को लेकर जानकारी ली जा सके। जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि किसी भी शिकायत का निस्तारण जल्दबाजी में न करें। बल्कि, पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। जिलाधिकारी ने साफतौर पर निर्देश दिए कि विवादों को दोनों पक्षों के बीच बातचीत से निपटाने का प्रयास किया जाए। इस मौके देहात कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : बांदा में बड़ी वारदात, 10 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका