
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनाक्रम फूटाकुआं पल्हरी के रहने वाले शिवा (35) पत्नी राहुल निवासी मवईबुजुर्ग ने पंखे में लटककर फांसी लगा ली। क्षेत्राधिकारी शहर अंबुजा त्रिवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, मृतका के पति का कहना है कि उसने शिवा देवी से प्रेमविवाह किया था। यह उनकी दूसरी शादी थी। पहले पति से उन्हें दो बच्चे थे। उनके ढाई साल के बच्चे की बीते सप्ताह बीमारी से मौत हो गई थी। इसी के बाद वह सदमे में थीं। पति का कहना है कि सदमे की वजह से उन्होंने सुसाइड की है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : बांदा : कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिवार में कोहराम
ये भी पढ़ें : बांदा : मोहन की बहाली से बदले बांदा निकाय के समीकरण, कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे, लेकिन..
