Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

योगा दिवस : बिजनौर जेल में 5 स्पाट पर बंदियों ने किया योगासन

Yoga Day : Prisoners did yoga at 5 spots in Bijnor Jail

समरनीति न्यूज, बिजनौर : आज आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिजनौर जेल में 5 स्पाट पर बंदियों को योग कराया गया। दरअसल, जिला कारागार के प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में योग दिवस बड़ी ही उत्सुकता के साथ मनाया गया। जेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने बंदियों को योग की महत्ता बताई।

Yoga Day : Prisoners did yoga at 5 spots in Bijnor Jail

आज योग दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवानंद गुप्ता, सीजेएम विमल त्रिपाठी के साथ पैनल लायर मो. सारिक, रविंद्र सिंह आदि भी योग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Yoga Day : Prisoners did yoga at 5 spots in Bijnor Jail

आर्ट आफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक सुबोध भारद्वाज, शुभम शर्मा, सर्वेश कश्यप व हितेश ने बंदियों को योग, प्राणायाम और आसन कराए। वहीं महिला योग प्रशिक्षक अंजलि गुप्ता, रश्मि गुप्ता ने महिला बंदियों को योग कराया।

Yoga Day : Prisoners did yoga at 5 spots in Bijnor Jail

प्राकृतिक चिकित्सक ओपी शर्मा, नरेंद्र सिंह, सोमदत्त शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह तथा आनंद स्वरूप आदि ने बंदियों को योग की बारीकियां बताईं। जेल अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि इससे बंदियों की मनोदशा ठीक होने के साथ-साथ उनमें सकारात्मकता प्रभाव बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें : योग दिवस : सीतापुर ATC में पुलिस अफसरों संग जवानों ने भी किया योग