Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा रन के रिकार्ड में विराट को पछाड़ा

समरनीति न्यूज, डेस्कः इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली को साल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ऐसा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हुआ। दरअसल, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम साल 2018 में कुल 1,389 रन हैं।

पिछले दिनों कोहली ने बेयरस्टो को ही पीछे छोड़कर पाया था नंबर-1 का मुकाम 

विराट ने वनडे में 970, टेस्ट में 445 और टी20 इंटरनेशनल में 67 रन बनाए हैं। लॉर्ड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 357/6 का स्‍कोर बना लिया है। जॉनी बेयरस्टो 93 रन और क्रिस वोक्‍स के शानदार शतक (120 रन) के दम पर 250 रन की महत्‍वपूर्ण बढ़त बनाई है।

ये भी पढ़ेंः ड्रग्स का आदी औऱ एक नंबर का फरेबी, बेइमान है इमरान खान – रेहम खान

पिछले दिनों कोहली ने बेयरस्टो को ही पीछे छोड़कर नंबर-1 का मुकाम पाया था। कोहली वनडे में 749 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं दूसरी ओर टेस्ट में 509 रनों के साथ छठवें नंबर पर हैं। वह बेयरस्टो टेस्ट में 445 रनों के साथ आठवें नंबर पर जगह बनाए हैं।