Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में एक दिन में मिले 25 कोरोना संक्रमित, यहां मिले सबसे ज्यादा..

Big news: Banda's first Corona positive case found, stirred in administration after investigation report

समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार को बांदा में जबरदस्त ढंग से कोरोना का प्रकोप देखने को मिला। सुबह जहां एक 6 माह के बच्चे समेत कुल 12 कोरोना पाॅजिटिव मिले। वहीं शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 13 और कोरोना पाजिटिव केस मिले। इस तरह आज एक दिन में कुल 25 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। सुबह आई रिपोर्ट में जहां शहर के केस ज्यादा थे, वहीं शाम को आई सूची में बदौसा कस्बे के 10 केस मिले हैं। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया है कि संक्रमित मिले लोगों के घरों व आसपास के इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है। कुछ इलाकों को सील भी किया जा रहा है।

बदौसा में सबसे ज्यादा 10 केस

बताते हैं कि सचल दल द्वारा हुई जांच में बदौसा में चार महिलाओं समेत 10 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। तीनों महिलाओं में एक की उम्र 61 वर्ष, दूसरी की 70 वर्ष और तीसरी की 57 वर्ष, वहीं एक अन्य महिला की उम्र 85 वर्ष बताई जा रही है। इसी तरह बदौसा में ही एक 35 वर्षीय शख्स, एक 27 वर्षीय, एक अन्य 35 वर्षीय, एक 30 वर्षीय, एक 55 वर्षीय, एक 62 वर्षीय व्यक्ति को भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसी तरह बांदा शहर में बंगालीपुरा निवासी एक 42 वर्षीय महिला तथा अतर्रा के 62 साल के बुजुर्ग व नरैनी के पनगरा के रहने वाली रईस की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

संबंधित खबर पढ़ेंः बांदा में 6 माह के बच्चे समेत 12 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, शहर में छोटी बाजार समेत..

ये भी पढ़ेंः बांदा के जिस होटल में पकड़ा गया था जुआ, अब हाॅटस्पाॅट में खुला मिला, कार्रवाई