Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बीएचयूः छात्राओं से अश्लील बाते करने वाला प्रोफेसर सस्पेंड, जांच जारी रहेगी

समरनीति न्यूज, वाराणसी: टूर के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने वाले प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। वाइस चांसलर ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जांच जारी रखने की बात कही है। इस मामले के सामने आने के बाद कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने मंगलवार शाम पॉलिसी एंड प्लानिंग कमेटी की बैठक की थी।

परीक्षा संबंधित कार्यों से पहले ही हटाया जा चुका प्रोफेसर 

बैठक में प्रोफेसर को निलंबित रखने का फैसला लिया गया। इससे पहले मंगलवार सुबह प्रोफेसर को परीक्षा संबंधी कार्यों से हटा दिया गया था। बताते चलें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान की छात्राओं का एक टूर जगन्नाथ पुरी गया था। इस शैक्षणिक टूर के दौरान साथ गए प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ अश्लील बातें करना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः बीएचयू – छात्राओं ने लगाए प्रोफेसर पर अश्लील बातें और फब्तियां कसने के आरोप..

छात्राओं का आरोप था कि इस दौरान प्रोफेसर ने छात्राओं पर गंदी फब्तियां भी कसी थीं। इसकी लिखित शिकायत छात्राओं ने द्वारा की गई थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने सख्त कदम उठाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कुलपति ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। मामले को लेकर कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है।