Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

पायलट अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान, पाक प्रधानमंत्री इमरान का संसद में ऐलान, काम आया दवाब

पायलट अभिनंदन। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, डेस्कः भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में एक अच्छी खबर यह आ रही है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान कल यानि शुक्रवार को रिहा करेगा। यह बात खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां की संसद में कही है। दरअसल, भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर भारत का दबाव पूरी तरह से काम आया है। इसी दवाब के चलते पाकिस्तान ने पायलट अभिनंदन को छोड़ने की घोषणा की है। इमरान ने कहा है कि पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को भारत भेज दिया जाएगा।

भारत ने अपना रखा था सख्त रुख  

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की संसद में इमरान ने कहा है कि हिंदुस्तान का पायलट हमने पकड़ा हुआ है। कहा कि हम शांति दिखाते हुए उसे कल हिंदुस्तान को सौंप देंगे। इमरान ने यह भी कहा है कि कल उन्होंने हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की कोशिश की थी। कहा कि हम तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारत इसे हमारी कमजोरी न समझे। बताते चलें कि भारत ने पायलट अभिनंदन की रिहाई को लेकर सख्त रवैया अपना रखा था। भारत का कहना था कि बिना किसी रिहाई के पाकिस्तान पहले अभिनंदन को रिहा करे।

ये भी पढ़ेंः  बेनजीर की भतिजी फातिमा भुट्टो ने की भारतीय पायलट अभिनंदन की सुरक्षित रिहाई की मांग