Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृहमंत्री, पाकिस्तान के साजिद वित्तमंत्री

प्रीति पटेल।

समरनीति न्यूज, डेस्कः भारतीय मूल की महिला को ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है जबकि पाकिस्तानी मूल के साजिद ब्रिटेन के नए वित्तमंत्री होंगे। दरअसल, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कार्यभार संभालने के बाद अपने मंत्रीमंडल की जिम्मेदारी बांटना शुरू कर दिया है।

प्रीति पटेल।

बताया जाता है कि प्रीति पटेल का जन्म लंदन में ही हुआ है और वह 47 साल की हैं। उनके माता-पिता मूल रूप से भारत के गुजरात प्रांत से थे। बाद में दोनों युगांडा चले गए थे। युगांडा में रहने के बाद उनके माता पिता वर्ष 1960 में ब्रिटेन जा बसे थे।

प्रीति पटेल।

बताते हैं कि प्रीति बहुत ही कम लगभग 20 साल की उम्र में ब्रिटेन की राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गई थीं। इतना ही नहीं वर्ष 2017 में प्रीति पटेल ने अपनी निजी इसराइल यात्रा को लेकर विवाद के बाद इंटरनेशनल डेवलपमेंट सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

प्रीति पटेल।

प्रीति इसराइल की समर्थक रही हैं। अब उनकी दोबारा सरकार में दमदार ढंग से वापसी हुई है। हालांकि प्रीति पहले भी सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी मूल की महिला ब्रिटिश सांसद को देखकर चलती बस में गंदी हरकत करने लगा शख्स..