Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सियासी दलों से कहा, अफवाहों ध्यान न दें-शांति बनाए रखें

समरनीति न्यूज, डेस्कः जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा बढ़ाने के कदम को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। मामले में विपक्षी पार्टी जहां कुछ बड़ा होने जैसी बातें कर रही हैं, वहीं राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीरि राजनीतिक दलों से कहा है कि शांति बनाए रखें और अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। दरअसल, शुक्रवार देर रात कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने पहुंचा था। इस प्रतिनिधि मंडल में पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के अलावा सज्जाद लोन, शाह फैजल जैसे नेता शामिल रहे। राज्यपाल ने इन सभी को आश्‍वस्‍त किया है कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

राज्यपाल से शुक्रवार देर रात मिलने पहुंचा था प्रतिनिधिमंडल  

राज्यपाल से मिले इस प्रतिनिधिमंडल की ओर से केंद्र सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर जारी एडवाइजरी का हवाला दिया गया। कहा कि इसे लेकर अब कश्मीर के लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बन गई है। इसके बाद राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सुरक्षा बलों को कुछ पुष्ट सूचनाएं मिली हैं कि आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर सकते हैं। इसलिए ऐसे कदम उठाए गए हैं। राज्यपाल ने यह भी कहा कि सरकार की यह जिम्मेदारी है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराए। उधर, राज्यपाल से मुलाकात के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि राज्यपाल ने सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द होने की बात कही है, लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं।

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर बहाल की जम्मू-कश्मीर के 400 से ज्यादा नेताओं की सुरक्षा