Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर के फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले के आरोपी लिपिक का कोर्ट में सरेंडर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः बीते दिनों हुए शस्त्र लाइसेंस फर्जीवाड़े के मामले का मुख्य आरोपी लिपिक आज पुलिस को चकमा दे गया। स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानि एसआइटी की जांच के बीच आरोपी विनीत कुमार तिवारी ने अदालत में समर्पण कर दिया। बताते चलें कि यह वही लिपिक है जिसने मामले के खुलासे के बाद जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी और फिर कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहा था। आरोपी की ओर से अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

खुलासे से मचा था कानपुर से राजधानी तक हड़कंप 

दरअसल, फर्जी गन लाइसेंस जारी होने के मामले का बीती 31 जुलाई को खुलासा हुआ था जिसके बाद कानपुर से लेकर राजधानी तक हड़कंप मच गया था। मामले की जांच के दौरान असलहा लाइसेंस पटल के दोनों बाबुओं से जवाब मांगा गया। दोनों ही फरार थे। बताते हैं कि शुक्रवार को गोपनीय तरीके से विनीत के अधिवक्ता ने सरेंडर अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। शनिवार को विनीत ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़ेंः पुराने मकान की खुदाई में लाखों के जेवर-बर्तन मिले, छिपाने के आरोप में एक गिरफ्तार