Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

चोरी में जेल भेजने की धमकी दे सिपाही कर रहे थे वसूली, तभी पहुंचे एएसपी तो हुआ कुछ यूं…

समरनीति न्यूज, बाराबंकीः रिश्वत लेने को लेकर पुलिस विभाग हमेशा से बदनाम रहा है। अब इसका एक उदाहरण भी सामने आया है। बाराबंकी में तीन सिपाहियों को रिश्वत लेते हुए एएसपी ने रंगे हाथों पकड़ा। तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि ये सिपाही 32 हजार रूपए रिश्वत ले रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने तीनों सिपाहियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में नकली एसपी के साथ असली सिपाही गिरफ्तार, पिस्टल, 23 कारतूस और इनोवा गाड़ी बरामद

बाद में मामला पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव के पास पहुंचा। एसपी के निर्देश पर एएसपी ने तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। सिपाहियों के पास से रिश्वत के 11,500 रूपए बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि ये सिपाही एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी में फर्जी फंसाने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित व्यक्ति को जेल भेजने का डर दिखाकर सिपाहियों ने यह रकम वसूली। तीनों सिपाही शहर कोतवाली में तैनात थे और अब निलंबित हो गए हैं। घटना को लेकर शहर में काफी चर्चा हो रही है।