Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः आज से परिवर्तन ने कार्डियोलाजी में शुरू की परिवर्तन रोटी की शुरूआत

समरनीति न्यूज, कानपुरः जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि कानपुर परिवर्तन फोरम जनवरी 2017 से कार्डियोलॉजी व उर्सला अस्पताल में प्रतिदिन 250 व्यक्तियों को भोजन का वितरण कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः योगी एक्शनः देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसे खुलासे पर डीएम सुजीत पांडे नपे, अमित किशोर नए जिलाधिकारी

इसी क्रम में आज दिनांक 6 अगस्त से संस्था ने कार्डियोलॉजी में दूर दूर से आने वाले लोगों को आवश्यकताओं को देखते हुए  सांय 6.30 से भी भोजन वितरण का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में संस्था सम्मानित नागरिकों के सहयोग से परिवर्तन रोटी बैंक के माध्यम से  जरूरतमंद लोगों के लिए अन्य स्थानों पर भी भोजन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, कैप्टन एस सी त्रिपाठी, अनूप कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ अधिवक्ता), राजेन्द्र पाल सिंह, नविता गुप्ता, राजीव मंशारमानी, आसिफ अली, गगन गुप्ता, संदीप जैन, रेनू शाह, रेणु गुप्ता, तबस्सुम, राजेश ग्रोवर, शालिनी, निधि, आर के तिवारी, सुशील मिश्र, पम्मी, आदि मौजूद थे।