Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः सि्गनल पर ट्रेन से करते थे लाखों का माल पार, पकड़े गए 3 नटवरलाल

समरनीति न्‍यूज़, कानपुर। सोमवार की देर रात सेंट्रल स्टेशन में पेट्रोलिंग के दौरान जीआरपी ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी को आरोपियों के पास से विभिन्न ट्रेनों से यात्रियों के चोरी किए गए मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी आउटर में सिग्नल प्रॉब्लम की वजह से खड़ी होने वाली ट्रेनों में देर रात चढ़ कर यात्रियों का सामान चोरी कर लेते थे।

बरामद किया ये सामान
छानबीन करने पर पुलिस को इनके पास से चोरी किए हुए कई मोबाइल और साथ में लेडीज़ पर्स व नकदी भी बरामद हुई है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों के साथियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

चलाया सघन अभियान भी
वहीं दूसरी ओर सेंट्रल स्टेशन पर मंगलवार को को आरपीएफ ने अवैध वेंडर्स के खिलाफ सघन अभियान भी चलाया। अभियान के दौरान आरपीएफ ने विभिन्न प्लेटफार्मों व आउटरों से आधा दर्जन से अधिक अवैध वेंडर को खाद्य सामग्री बेचते पकड़ा। आरपीएफ ने सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आए, जहां रेलवे एक्ट के तहत सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ेंः कानपुर स्टेशन पर बहादुर लड़की ने चोर को पकड़कर पटका